Airtel payment Bank IFSC code kya hai – जानिए एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड क्या है ?

5/5 - (1 vote)

airtel payment bank ifsc code kya hai, airtel ka ifsc code kya hai? , Airtel payment Bank IFSC code है AIRP0000001

आज के समय पर एयरटेल पेमेंट बैंक को कौन नहीं जानता है एयरटेल पेमेंट बैंक जो कि भारत का एक बहुत बड़ा पेमेंट बैंक है और इस पेमेंट बैंक में करोड़ों कस्टमर है जो भीएयरटेल का ग्राहक है वह बड़ी आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन करवा सकता है

एयरटेल पेमेंट बैंक से आज के समय पर काफी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं जो पेमेंट बैंक से पेटीएम फोन पर और गूगल पे का आनंद ले रहे हैं इस एयरटेल पेमेंट बैंक से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों का हुआ है जो घर से दूर है और बैंकिंग सर्विस का आनंद लेना चाहते हैं

एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड कैसे चेक करें , एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर कैसे देखें , एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड क्या होता है चलिए विस्तार से जानते हैं 

Airtel payment Bank IFSC code kya hai

Airtel payment Bank IFSC code kya hai – एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड क्या है ?  

एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड है AIRP0000001 जो की संपूर्ण भारत में एक ही होता है क्योंकि एयरटेल पेमेंट बैंक की कोई दूसरी शाखा नहीं है इसलिए इसके आईएफएससी कोड में कोई बदलाव नहीं होता है 

 

airtel payment bank account number kaise pata kare

एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर भी आपका मोबाइल नंबर ही होता है जिस नंबर से अपने एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन करवाया है वही नंबर आपका बैंक अकाउंट नंबर होता है उसका उपयोग आप कहीं से भी पेमेंट लाने और ले जाने के लिए कर सकते हैं 

 

Airtel Payment Bank Ifsc कोड चेक कैसे करें 

एयरटेल पेमेंट बैंक आईएफएससी कोड देखने के लिए चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप का पालन करना होगा 

  • सर्वप्रथम माय एयरटेल ऐप खोलें 

Airtel payment Bank IFSC code kya hai

  • अब आपको बैंकिंग सर्विस पर क्लिक करना है 
  • अब आपको माय अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

Airtel payment bank account

  • अब आपको अपने अकाउंट प्रोफाइल को देखना है वहां पर आपका अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड दोनों ही नजर आ जाएगा 

अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड उपयोग करना चाहते हैं तो AIRP0000001 कर सकते हैं कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी और पूरे भारत में एक ही आईएफएससी कोड है 

 

Airtel payment Bank sms charge काट रहा है 

आज के समय पर एयरटेल पेमेंट बैंक एसएमएस चार्ज सबसे ज्यादा काट रहा है जो की एक एसएमएस का 30 पैसा ले रहा है यह काफी ज्यादा है अगर आपका भी एयरटेल पेमेंट बैंक एसएमएस चार्ज कट रहा है जो की ₹5 से लेकर ₹50 तक हो सकता है तो आप कस्टमर केयर में कॉल कर सकते हैं और आप एसएमएस सर्विस को बंद करवा सकते हैं 

 

Airtel payment Bank subscription charge काट रहा है 

एयरटेल पेमेंट बैंक आज के समय पर सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन चार्ज काट रहा है जो की ₹100 के आसपास होता है और दोस्तों ध्यान दीजिएगा आप इस सब्सक्रिप्शन चार्ज से पीछे नहीं है सकते हैं क्योंकि जब अपने एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन करवाया था तब अपने सभी टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक किया था तो ऐसे में आपको ₹100 सब्सक्रिप्शन चार्ज प्लस में जीएसटी देना ही होगा 

 

Airtel payment Bank GST charge कितना होता है ? 

एयरटेल पेमेंट बैंक जीएसटी के नाम से आपसेकुछ ज्यादा ही पैसे काट लेता है यह जीएसटी कुछ इस प्रकार से लगता है अगर आपके ₹100 कटे हैं तो उसे पर आपको ₹18 जीएसटी देना होता है अगर आपके ₹200 कटे हैं तो उसे पर आपको 36 रुपए देने होते हैं मतलब आपको 18% जीएसटी देना ही होता है 

एयरटेल पेमेंट बैंक जीएसटी इसलिए काटता है क्योंकि एयरटेल पेमेंट बैंक के एक बैंकिंग सर्विस है और सर्विस के ऊपर लगभग 18% काजीएसटी है तो ऐसे में आपको टैक्स देना ही होगा आप इसे रोक नहीं सकते हैं 

Leave a Comment