Airtel payment bank account number kaise pata kare – एयरटेल बैंक अकाउंट नंबर कैसे देखें 

5/5 - (1 vote)

airtel payment bank account number kaise pata kare, एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें , airtel payment bank ka account number kaise pata kare, एयरटेल बैंक अकाउंट नंबर क्या है 

एयरटेल पेमेंट बैंक आज के समय पर एक बहुत बड़ा पेमेंट बैंक का समूह बन चुका है जिसमें करोड़ों कस्टमर जुड़ चुके हैं लेकिनएयरटेल पेमेंट बैंक में काफी ज्यादा समस्याएं ग्राहकों के सामने आ रही है एयरटेल पेमेंट बैंक में बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड देखना भी एक कठिन काम है क्योंकि जल्दी से आपके सामने अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड आता नहीं

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड देखने के लिए आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना है चलिए विस्तार से जानते हैं कि एयरटेल बैंक का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड कैसे देखें

Airtel payment bank account number kaise pata kare

 Airtel payment bank account number kaise pata kare – एयरटेल बैंक अकाउंट नंबर कैसे देखें 

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर देखना चाहती आसान है और केवल आप 2 मिनट में ही अकाउंट नंबर देख सकते हैं चलिए जानते हैं कि एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर कैसे देखें 

Airtel payment bank account

  • सर्वप्रथम आपको माय एयरटेल एप्लीकेशन ओपन करना है 
  • आप होम पेज पर पहुंच जाओगे और होम पेज पर काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे 
  • अब आपको Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही अब आप बैंक के क्षेत्र में पहुंच जाओगे 

Airtel payment bank account number kaise pata kare

  • सेविंग अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां पर आपकी सारी डिटेल नजर आ जाए 
  • आपकाअकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड आपके सामने होगा जो की 91 के बाद आपका मोबाइल नंबर अकाउंट नंबर होता है और आईएफएससी कोड AIRP0000001 होता है 

Airtel payment Bank IFSC code kya hai – एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड कैसे देखें 

Airtel payment Bank IFSC code AIRP0000001 होता है  यह आपके पूरे भारत में एक जैसा ही देखने को मिलता है अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर हो तो आप भी इसी आईएफएससी कोड का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इनका अलग-अलग ब्रांच नहीं होता है तो ऐसे में अलग-अलग आईएफएससी कोड भी नहीं होते हैं 

अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड देखने के लिए वीडियो पूरा देखें और चैनल सब्सक्राइब करें

  Airtel payment Bank उन ग्राहकों अथवा कस्टमर को ध्यान में रखते  करते हुए लॉन्च किया गया है कि जिनके पास Bank खाता ना हो अथवा Bank का एटीएम कार्ड ना हो और वह Airtel का कस्टमर हो और इस में खाता खोलना बहुत ही आसान होता है सिर्फ 5 मिनट का ही प्रक्रिया है

Airtel Payment Bank KYC का फायदा क्या है

 दोस्तों यदि आप Airtel  full KYC करवाते हो वह चाहे आप किसी भी माध्यम से करवाएं एजेंट के माध्यम से  KYC सेंटर के माध्यम से या video  KYC के माध्यम से यदि आप Airtel  full KYC करवाते हैं तो आपको Airtel   के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त होती है जो कि निम्नलिखित हैं 

Airtel  payment Bank KYC का फायदा – 

  •  Airtel  wallet ₹100000 तक का अपग्रेड हो जाता है
  • आ  Airtel  wallet में विदेश से पैसा मांगा सकते हैं
  •  Airtel wallet से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं 
  •  Airtel wallet से किसी मर्चेंट को पेमेंट ट्रांसफर कर सकते
  • Airtel payment Bank  में अकाउंट ओपन कर सकते हैं 
  • Airtel payment Bank में ₹200000 तक का जमा कर सकते हैं 
  • Airtel के द्वारा मिलने वाला डेबिट कार्ड जो कि वीजा या रुपे प्लेटटिनम का होता है
  •  आनंद 
  • Airtel payment Bank के द्वारा आप फोन pay या गूगल पे जैसी यूपीआई पेमेंट सर्विस का आनंद ले सकते हैं
  • Airtel  के द्वारा मिलने वाली क्रेडिट सर्विस का आनंद ले सकते हो
  • Airtel  के द्वारा मिलने वाले लोन में आसानी हो जाती है

Leave a Comment